पृथ्वी पर पेय जल बचाने को आगे आना होगा :- डॉ रविंद्र नांदल

Amit Grewal

रोहतक l सुनो नहरों की पुकार मिशन के वरिष्ठ सदस्य एवं रिटायर्ड कृषि अधिकारी डॉ रवींद्र नांदल ने जैन पब्लिक स्कूल माता दरवाजा में विद्यार्थियों को डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के पानी बचाने के 2070 के विजन को बताते हुए जल बचाने का संदेश दिया और मिशन के मिशन से जुड़े विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वह नहरों, नदियों में कुछ भी सामान प्रवाहित ना करें स्कूल प्राचार्य आशा छाबड़ा वाइस प्रिंसिपल प्रोमिला गुलिया और कॉरडीनेटर रितु शर्मा ने स्वागत किया l


एक नज़र:स्वास्थ्य जागरुकता शिविर में जाट कॉलेज के वालिंटियर्स का शानदार प्रदर्शन


डॉ नांदल ने विद्यार्थियों को बताया कि जल प्रदूषण को रोकने के लिए सुनो नहरों कि पुकार मिशन पिछले दो वर्ष आठ माह से डॉ जसमेर् सिंह कि निर्देशन मे चलाया जा रहा है इसके साथ ही जल बचाने और उसे किसी प्रकार से प्रदूषित न करने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि पानी को बचाना और उसे निर्मल रखना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है स्कूल प्राचार्य श्रीमती आशा छाबड़ा ने डॉ नांदल को आस्वश्त किया कि वह जल बचाने के लिए स्वयं प्रयास करेंगे और विद्यार्थियों को भी इस जीवन में उतरने की अपील करेंगे l
इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक और बच्चो ने शपथ के साथ साथ और लोगो को भी जागरूक करने का विश्वास दिलाया l


एक नज़र:37 वर्षों के सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए ओमप्रकाश हुड्डा, स्मृति चिह्न भेंट कर किया सम्मानित


 

Share This Article
1 Comment