नवरात्रो मे नहरों पर खड़े होकर करेंगे लोगों को जागरूक: डॉ. जसमेर सिंह

Amit Grewal

रोहतक। नहरों के जल को प्रदूषण रहित और स्वच्छ रखने के लिए सुनो नहरों की पुकार मिशन द्वारा रोहतक में नहरों के पुलों पर नवरात्रों के अंतिम तीन दिनों 16,17 व 18 अप्रैल को नहरों पर खड़े होकर लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वे इनमें पूजा पाठ की सामग्री व अन्य सामान ना डालें। क्योंकि यही पानी हम सभी के घरों में पेयजल के रूप में व् खेतों मे सिचाई के रूप मे पशुओं के पीने के रूप मे काम आता है। सुनो नहरों की पुकार मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ. जसमेर सिंह ने सभी जिला वासियों से अपील की है कि वे नवरात्रों में पूजा पाठ के बाद कई प्रकार का सामान जिसमें माता के श्रृंगार के साथ-साथ कई प्रकार का प्लास्टिक व अन्य सामान भी लेकर नहरों में डालने पहुंच जाते हैं। जिसको ठीक नहीं माना जा सकता। क्योंकि आजकल पानी के प्रदूषण के चलते कई प्रकार की बीमारियां हमारे घरों में फैल रही हैं।


एक नज़र:राजकीय महिला महाविद्यालय रोहतक की छात्राओं ने अपने वैचारिक मत से बताया कि नेता कैसा हो ?


डॉ. जसमेर सिंह ने कहा कि पूजा पाठ के बाद इस सामग्री और अन्य सामान का कहीं उचित व साफ जगह देखकर निष्पादन कर दें। इससे हमारी आस्था भी बनी रहेगी और पानी का प्रदूषण भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम तीन दिनों तक कई विद्यार्थी व अन्य सामाजिक लोग शहर के साथ लगती नहर के सभी पुणे पर खड़े होकर लोगों से अपील करेंगे कि वह जो भी पूजा पाठ के बाद का सामान् और अन्य सामग्री लेकर आते हैं तो वह मिशन के सदस्यों को सौंप दें ताकि हम साफ करने पर उचित पद्धति के साथ उसका भूमि विसर्जन कर सके। उन्होंने बताया कि माता रानी से संबंधित किसी भी प्रकार के समान का निरादर नहीं होने दिया जाएगा उसका सम्मान के साथ निष्पादन किया जाएगा।


एक नज़र:नामांकन दाखिल करते समय राजनैतिक दल व चुनाव प्रत्याशी करें हिदायतों का पालन


मिशन के संरक्षक शिक्षक दीपक छारा ने कहा कि जल स्वच्छता के इस मिशन के सदस्यों ने 2 साल 7 महीने में किसी भी प्रकार के समान या व्यक्ति का किसी प्रकार का कोई निरादर नहीं किया। इसलिए लोगों को स्वच्छ जल के लिए आगे आना चाहिए और नहरों में कुछ भी सामग्री प्रवाहित नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने तीन दिनों के लिए 16,17 व 18 अप्रैल के लिए अपने-अपने ऑफिस से छुट्टी लेकर इस कार्य में समर्पित भाव से कार्य करने की नीति अपनाई है। जिसके तहत हम लोगों को समझाने के साथ-साथ जल का महत्व भी बताएंगे और शहर के साथ लगती नहरों पर सभी पुलों पर खड़े होकर लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि माता रानी के श्रद्धालुओं द्वारा सौंपे गए सभी सामान का उचित तरीके से निष्पादन किया जाएगा ताकि किसी की आस्था भी प्रभावित न हो और नहर का जल भी प्रदूषण रहित बना रहे।


एक नज़र:सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग:2 बाइक सवारों ने गोलियां चलाईं,


 

Share This Article
1 Comment