जिसके बिना है मेरी दुनिया अधूरी, मां तू मेरे जीवन का अनमोल रत्न है : ज्योति मलिक

Himanshu Ahlawat
भूमि दर्पण 24
करौर गांव में स्थित ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में बड़ी धूम धाम से मनाया गया “मदर्स डे”। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य ज्योति मलिक के बच्चों की संदेश देते हुए आज के युवाओं की सच्ची के बारे में बताया की जो मां तुम्हे जीवन भर उंगली पकड़कर राह दिखाती है उसी मां को बुढ़ापे में आज के युवा वृद्धाश्रम छोड़ कर आते है । साथ की ज्योति मलिक ने सभी विद्यार्थियों से ये अपील भी की कि केवल एक दिन नही हर दिन मदर्स डे होना चाहिए और सभी को अपनी मां की इज्जत और सेवा करनी चाहिए ।
साथ ही विद्यालय के डायरेक्टर श्री ईश्वर सिंह शास्त्री जी ने भी सभी को यह संदेश दिया की मां तो वो रत्न है जो इस संसार में कहीं नहीं पाया जाता । उन्होंने बताया की इस संसार में जो प्यार एक मां अपने बच्चे से कर सकती है उतना प्यार और कोई भी नही कर सकता । एक मां की ममता सर्वोप्परी भावना है ।

बच्चों ने स्पर्धा में दिखाया हुनर :

विद्यालय में बोहोत से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें कविता, समूह गान, एकल नृत्य, नाटक विमोचन तथा कला प्रतियोगिताओं जैसे ग्रीटिंग कार्ड, फोटो फ्रेम, कृत्रिम गुलदस्ता, पर्स, बैंगल डेकोरेशन, मिरर डेकोरेशन, वॉल हैंगिंग आदि का आयोजन किया गया। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने इसमें बढ़चढ़ कर भाग लिया। नर्सरी कक्षा से जन्नत, अर्थ, दिव्यांशी, खुशी, द्वितीय कक्षा से जीविका, वाणी, जन्नत और प्रथम कक्षा से लक्ष्य, धैर्य, गौरिक व प्राची ने अपनी कविताओं की प्रस्तुति देकर देकर सबको भाव विभोर कर दिया।
 केजी कक्षा की लावण्या ने एकल नृत्य पर शानदार प्रस्तुति दी। वहीं नेहल, कनिका, शिवम, इरा, परी, रिमिशा, प्राची, माही व दिपांशी ने भी अपनी कौशलता का बेहतरीन प्रदर्शन किया।  सातवीं कक्षा से युविता व पायल ने नाटक विमोचन पर वृद्धाश्रम के अस्तित्व पर कटाक्ष करते हुए नई पीढ़ी को अपने माता- पिता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही विद्यालय के एलुमिनी हिमांशु अहलावत ने भी मां पर एक गाना सुनाया जिसे सुनकर शिक्षकों की आंखें नम हो गई। संस्था के निदेशक वैदिक विद्वान ईश्वर सिंह मलिक व प्राचार्या ज्योति दलाल ने कहा कि मां शब्द में ही एक अद्भुत शक्ति है। मां हमारे जीवन का एक अनमोल रत्न है।

ये रहे मोजूद :

इस अवसर पर कर्नल आरएस मलिक, मेजर ओपी सांगवान, नरेश हुट्टा. सीमा शर्मा, नरेन्द्र सिंह, बबीता दूहन, रीना पाटिल, जयदीप जांगड़ा, स्वीटी ढाका, सरजीत सिंह, डिम्पल भारद्वाज, नितिका, प्रियंका, निर्मला मालिक, यशवंती, सुमन सिंधु, गायक हिमांशु, रीना देशवाल आदि उपस्थित रहे।
Share This Article
1 Comment