दर्पण सहयोगी : विरेंद्र दुग्गल
रोहतक: एमडीयू का एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज शुक्रवार 29 मार्च को डेवलपिंग सेल्फ कंपीटेंसिज एंड वर्क कल्चर विषयक ट्रेनिंग सत्र का आयोजन करेगा। एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज के कोऑर्डिनेटर डॉ. अनार सिंह ढुल ने बताया कि कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा बतौर की-नोट स्पीकर इस ट्रेनिंग सत्र में शिरकत करेंगे। इस ट्रेनिंग सत्र में एमडीयू के विभिन्न कार्यालयों के प्रभारी एवं कर्मी, विभागों के कर्मी भाग लेंगे। यह कार्यक्रम एफडीसी भवन में दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा।
एक नजर : Match 7 Tata IPL Update CSK की लगातार दूसरी जीतःशिवम-रचिन की विस्फोटक पारियां