जाट कॉलेज में मनाया विश्व गौरैया दिवस, पक्षियों के लिए दाना-पानी व घोंसले की सुविधा

Amit Grewal
विश्व गौरैया दिवस पर मौजूद जाट कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शबनम राठी व अन्य शिक्षकगण और विद्यार्थी।

रोहतक। अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय में एनएसएस द्वारा बुधवार को विश्व गौरैया दिवस मनाया गया। इस दौरान कॉलेज प्राचार्या डॉ. शबनम ने कॉलेज में पक्षियों के लिए दाना-पानी व घोंसले की सुविधा का प्रबंध किया और विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों ने एक स्वर में कहा ओरी चिरिया कॉलेज में आपका स्वागत है। आप लौट आओ।


एक नजरःछोटू राम बहुतकनीकी रोहतक में 63वीं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ


प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने बताया कि इस दिवस पर कॉलेज में बड़े पेड़ों पर चिडिय़ा के लिए घोंसले बांधे गए और दाने के लिए विशेष बोतल बांधी गई। साथ ही पानी के लिए कई स्थानों पर स्कोरे रखे गए। इन सभी में दाने पानी का प्रबंध स्टाफ सदस्यों द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि भारत और दुनियाभर में गौरैया पक्षी की संख्या में लगातार कमी आ रही है। विश्व गौरैया दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को गौरैया के संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। गौरैया पृथ्वी पर सबसे आम और सबसे पुरानी पक्षी प्रजातियों में से एक है।


एक नजरः पंडित नेकी राम कॉलेज में गणित विषय में करियर काउंसिलिंग का हुआ आयोजन


प्राचार्या ने बताया कि गौरैया की लुप्त होती प्रजाति और कम होती आबादी बेहद चिंता का विषय है। ऐसे में इस दिन को मनाने के बारे में सोचना वाकई गौरैया और दूसरे गायब होते पक्षियों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए सराहनीय कदम है।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशीला डबास, डॉ. जसमेर सिंह, डॉ. शमशेर धनखड़, डॉ. रामिंद्र हुड्डा, डॉ. मुनीष नांदल, डॉ. अशोक खासा सहित विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Share This Article
2 Comments